मेरठ, नवम्बर 23 -- सैनी गांव में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद में घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंचौली क्षेत्र के सैनी गांव निवासी विकलांग चन्दन के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर गली में खड़ी कर दी। इसी बात को लेकर उनका पड़ोसी रामवीर से विवाद हो गया। रामवीर ने बेटे गौरव, सौरभ के साथ मिलकर चन्दन के घर में घुसकर लाठी-डंडो से मारपीट कर दी। आरोपियों ने चन्दन की पत्नी शिवानी से छेड़छाड़ की। पुलिस ने पीड़ित महिला शिवानी की तहरीर पर आरोपी रामवीर उसके बेटे गौरव, सौरभ और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने कुछ समय पहले भी दबंगई दिखाते हुए गली में अवैध रूप से गेट लगा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...