फिरोजाबाद, दिसम्बर 14 -- नसीरपुर क्षेत्र के लखनपुर में गली में पानी फैलने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक पक्ष ने युवक को बेरहमी से पीट दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विक्रम सिंह निवासी ग्राम लखनपुर थाना नसीरपुर 12 दिसंबर को अपनी गाय को लेकर अपने घेर पर जा रहा था। तभी रास्ते में गिरीश ने पानी फैला रखा था तो गाय फिसल गई। जब पीड़ित ने पानी को सड़क पर न फैलाने के लिए कहा तो गिरीश पुत्र जयवीर सिंह व उनके भतीजे रिषी पुत्र बुद्धसेन, सचिन उर्फ पप्पू पुत्र बुद्धसैन मौके पर आकर गाली देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो तीनों आरोपियों ने पीड़ित पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी डंडे से युवक को बेरहमी से पीट दिया। जिससे युवक लहूलुहान हो गया। पी...