भभुआ, सितम्बर 27 -- भगवानपुर। प्रखंड की टोड़ी पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों की बैठक शनिवार को पंचायत मुख्यालय में हुई, जिसमें सभी वार्ड सदस्यों ने वार्ड क्रियान्वयन समिति के माध्यम से गली-नाली निर्माण कार्य को कराने के लिए सरकार से मांग की। इस संबंध में वार्ड सदस्य सैय्यद अंसारी ने बताया कि इस बैठक में सभी वार्ड सदस्यों भाग लिया। इससे संबंधित आवेदन भी पंचायती राज विभाग में देने की बात कही गई। फोटो- 27 सितंबर भभुआ- 17 कैप्शन- भगवानपुर के टोड़ी में शनिवार को हुई बैठक में भाग ले वार्ड सदस्य। अधौरा। प्रखंड के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली पक्की सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने शनिवार को किया। सबसे पहले दीघार पंचायत के अमहरा गुरवट नदी पर 3.49 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का शिलान्यास किया। फिर 9 सड़कों में अधौरा यादव मोड़ से या...