लखनऊ, फरवरी 23 -- मुमताज पीजी कॉलेज ने मनाया गोल्डन जुबली समारोह सम्मान समारोह और मुशायरे का हुआ आयोजन डिप्टी सीएम सहित कई अतिथियों ने की शिरकत लखनऊ, संवाददाता। मुमताज पीजी कॉलेज में रविवार को कॉलेज का गोल्डन जुबली समारोह और मुशायरा हुआ। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को जागरूक, सशक्त और देश व समाज की चुनौतियों का सामना करने योग्य बनाती है। इस संदर्भ में मुमताज़ पीजी कॉलेज की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। यह संस्थान न केवल उच्च शिक्षा की नई दिशाएं निर्धारित कर रहा है, बल्कि युवाओं को सामाजिक, राष्ट्रीय और वैश्विक समस्याओं के समाधान खोजने में भी सक्षम बना रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम का अंजुमन इस्ला...