अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई रिहायशी इलाकों में बिजली के जर्जर और झूलते तार अब खतरा बन चुके हैं। बारिश के मौसम में इनसे करंट उतरने का डर बना रहता है। लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन विद्युत विभाग का फोकस मैन लाइन बदलने और बड़े प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा दिख रहा है। कई जगह वर्षों से पोल लगाने की मांग लंबित है। अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाने की योजना भी गिने-चुने मोहल्लों तक सीमित रह गई है। गलियों और मोहल्लों में लटकते बिजली के तार आमजन के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। खासकर मानसून में जब हवा और बारिश तेज होती है तो इन तारों में करंट उतरने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है। सासनीगेट क्षेत्र के पला रोड स्थित कृष्णा विहार, मामू भांजा, जमालपुर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र...