गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा के लोकप्रिय विहार कॉलोनी की गलियों में नाले का पानी भरा होने से लोग परेशान हैं। कई घरों में लोग कैद हो गए हैं। स्थिति इतनी खराब है कि घर के बाहर ही गंदा पानी सड़ रहा है। इससे बदबू भी फैल रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वैष्णव धाम गोल मंदिर के निकट गंदा पानी गलियों में बह रहा है। मंदिर के पास कूड़ा व मलबा इकट्ठा हो चुका है। नगर पालिका कर्मचारियों ने कई बार शिकायत के बाद भी सफाई नहीं कराई है। इस कारण गंदा पानी पूरी गली में भर गया है। इसके चलते आवाजाही प्रभावित होने के साथ-साथ बदबू और गंदगी से लोगों को संक्रमण का खतरा सता रहा है। लोगों का कहा है कि पिछले चार महीनों से गलियों में नाली की सफाई नहीं हुई है। इससे गली से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार राहगीर फिस...