भभुआ, सितम्बर 19 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत के गांव की गलियों में इन दिनों कुत्तों की फौज घूम रही है। इससे बच्चों और बुजुर्गों को कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ने की सम्भावना बढ़ गई है। गलियों में लोग कहीं आने-जाने में कुत्तों से डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों के काटने पर अस्पतालों में लगने वाली रैबीज सूई लेनी पड़ रही है। इससे परेशानी हो रही है। खाद्य वस्तुओं में मिलावट से उपभोक्ता परेशान भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण हाट-बाजार में मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री तेजी से की जा रही है। इससे उपभोक्ता न सिर्फ ठगी के शिकार हो रहे हैं, बल्कि मिलावटी सामग्री का उपभोग करने से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है। फिर भी खाद्य गुणवत्ता को लेकर बाजार से सैंपल कलेक्ट नहीं किए जा रहे हैं। एक दुका...