संतकबीरनगर, फरवरी 19 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर पंचायत में शामिल हुआ भरवलिया पाण्डेय गांव का हाल-बेहाल है। शहरी क्षेत्र के नाम पर लोग सिर्फ बढ़ा विद्युत बिल व हाउस टैक्स का बोझ उठा रहे हैं। सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नही है। मोहल्ले की नालियां गंदगी से पटी हुई हैं। जगह-जगह कूंड़े का ढेर व जर्जर सड़क पर आवागमन करना मोहल्लावासियों की मजबूरी हो गई है। पेयजल की व्यवस्था की बदहाली से लोगों को स्वच्छ पानी नही मिल पा रहा है। गंदगी से मच्छरों का प्रकोप होने से लोग परेशान हैं। मोहल्ले में सार्वजनिक शौचालय न होने से खुले में शौच पर लगाम नही लग पा रहा है। मेंहदावल नगर पंचायत के सीमा विस्तार में भरवलिया पाण्डेय के शामिल होने से लोगों में विकास की उम्मीदें जगी थी। लेकिन हालात यह हो गए कि जो काम ग्राम पंचायत से होते थे वह ठप हो गए। नगर पं...