अलीगढ़, जून 13 -- गला रेतकर युवक की हत्या में आरोपियों की तलाश - चंडौस के गांव नगला पदम के कोशिंदर की गला रेतकर हुई थी हत्या - गांव के ही चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही तलाश चंडौस। हिन्दुस्तान संवाद चंडौस थाना क्षेत्र के नगला पदम में हुई युवक की हत्या में पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि अभी कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका। बता दें कि गांव नगला पदम निवासी कोशिंदर बीते रविवार को गांव के ही जीतू,जगदीश के साथ घर से बाइक खरीदने निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव पिसावा के पोस्तिका के खेतों में पड़ा मिला था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही आरोपी जीतू,जगदीश,राजेश और आकाश के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार ...