बलिया, अगस्त 7 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। पानी से पुल के नीचे जलकुम्भी के बीच बुधवार की सुबह युवक का शव मिला। उसकी गला रेतकर हत्या करने के बाद जलकुम्भी में फेंका गया था। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस घटना से जड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया निवासी 35 वर्षीय अनिल चौहान का शव गायघाट-अतरडरिया मार्ग आसमान ठोठा के घुरबारी चकनी मौजा के पुल के नीचे मिला। बात जंगल की आग की तरह फैल गयी लिहाजा लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कुछ देर में ही उसकी पहचान हो गयी लिहाजा परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस भी पहुंच गयी। पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनिल मंगलवार की शाम से ही लापता था। उसकी खोजबीन भी की जा रही है। इसी बीच ...