हाथरस, नवम्बर 17 -- हाथरस। आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर नगला भुस के निकट झाड़ियों में अर्ध नग्न अवस्था में मिले अधेड़ महिला शव की शिनाख्त नहीं हुई। सोमवार को लावारिस घोषित कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के नगला भुस के निकट आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर स्थानीय लोग टहल रहे थे। यहां पर लोगों को सड़क किनारे झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ दिखा। वह शव 45 से 50 वर्ष तक की महिला का था। शव अर्धनग्न अवस्था में था। उसके ऊपरी हिस्से पर कपड़े नहीं थे। गले में ब्लाउज का फंदा था। लोगों से पूछताछ की तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा और सोमवार को शव को पुलिस ने लाबारिस घोषित कर दिया। जिसके...