पीलीभीत, अक्टूबर 17 -- पीलीभीत। दहेज न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद मायके में आकर विवाहिता से बच्चा भी ससुराल पक्ष के लोग छीन ले गए। विवाहिता की तहरीर पर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम खजुराहा दीनारनगार निवासी पूनम देवी ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2021 को दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदरहा निवासी सुरेंद्र कुमार के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग शादी के कुछ दिन बाद से दहेज में पांच लाख रूपये की मांग कर रहे थे। दहेज न देने पर पति के अलावा ससुर मेघनाथ,सास राजेश्वरी,नंद बृजकुमारी और सरिता देवी के अलावा मैकूलाल,फूलादेवी उसको प्रताड़ित करने लगे। 30 जून 2025 को आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट ...