झांसी, नवम्बर 13 -- शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में शराब पार्टी के दौरान विवाद हो गया। जिसमें घर में घुसकर रिश्तेदारों ने युवक की तार से गला दबाकर हत्या कर दी। उसे बचाने बेटा आया तो उसे भी पीट दिया। जिसमें वह घायल हो गया। वहीं पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी रमेश प्रजापति (50) परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार उनके परिवार के लोग रिश्तेदारी में ओरछागेट बाहर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर रमेश और उनका बेटा हिमांशु प्रजापति थे। इसी बीच मृतक के रिश्तेदार जीतू अपने दो साथियों के साथ आया। इसी बीच पार्टी हुई। इसके बाद वह रमेश व हिमांशु के मारपीट करने लगा। उन्होंने इसका विरोध किया तो रमेश के हाथ पैर बांध कर तार से गला...