शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- पुवायां, संवाददाता। भिलावा निवासी करण सिंह की तहरीर पर दर्ज हत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। करण सिंह ने 25 नवंबर को एफआईआर में आरोप लगाया था कि ग्राम उदारा निवासी सरोजिनी पुत्री इंद्रपाल, बबलू, अवधेश और शिव सिंह ने पुराने मुकदमे में समझौता न करने पर उसके पुत्र देवेश की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को हत्या में संलिप्त सरोजनी देवी पत्नी देवेश कुमार को दबोच लिया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...