मैनपुरी, फरवरी 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कमलपुर के समीप बुधवार दोपहर भैंस व्यापारी के शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारे ने मौत को कंफर्म करने के लिए गला दबाने के बाद काटा भी था। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार सुबह मृतक अमित कुमार उर्फ हीरालाल पुत्र भारत सिंह निवासी नगला परम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पूर्व हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार इंकार कर दिया था लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया। पुलिस ने मृतक के भाई ध्रुव कुमार की तहरीर पर ग्राम जुड़ैला निवासी मुन्नालाल पुत्र बद्री प्रसाद के खिलाफ हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज किया है। ...