कन्नौज, जनवरी 22 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर कपूरापुर गांव में खेतों में पड़े मिले शव कीे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फतेहपुर कपूरापुर गांव निवासी खुशी आलम (32) पुत्री रियासत अली का शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर खेतों में पड़ा मिला था। जिसपर परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि गुरूवार को खुशी आलम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबने से मौत की पुष्टि हुई है। उन्होने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। - खेतों के बाहर पड़ा मिला था मजदूर का शव ...