अमरोहा, जुलाई 4 -- शादी के दो माह बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। रिपोर्ट में मौत की वजह गला घुटने को बताया गया है। मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बसी मुस्तकम निवासी सचिन कुमार की शादी दो माह पूर्व गांव झुंडपुरा निवासी 20 वर्षीय अंशु के साथ हुई थी। मंगलवार रात परिवार के लोग बाहर सोए थे। इस बीच अंशु ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुबह जागने पर सचिन कमरे में गया तो अंशु का शव फंदे पर लटका था। परिजनों ने शेरपुर पुलिस चौकी पर सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं मौके पर पहुंचे अंशु के मायके पक्ष ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। प्रभारी निरी...