अमरोहा, दिसम्बर 25 -- पेड़ पर टंगे मिले युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। रिपोर्ट में गला घुटने को मौत की वजह बताया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर क्षेत्र के गांव कैसरा निवासी 24 वर्षीय कपिल पुत्र नारायण सिंह घर से निकला था लेकिन काफी देर तक भी वापस नहीं लौटा। इसके बाद गांव के पास जंगल में एक खेत में पेड़ पर उसका शव फंदे पर लटका मिला तो हड़कंप मच गया। जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से कपिल की मौत होने की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...