लखनऊ, मई 27 -- बंथरा के दरियापुर गांव से लापता रेलवे कर्मी सिद्धि प्रसाद लोधी की हत्या गला कसकर की गई थी। बदमाशों ने मौत की पुष्टि के लिए उसके सिर पर प्रहार भी किया था। यह सनसनीखेज खुलासा सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान हुआ। शाम परिवारीजन और ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि वारदात में किसी करीबी की आशंका है। सिद्धि को किसी ने फोन करे बुलाया था। सिद्धि पहुंचे और उनकी हत्या कर शव तालाब किनारे फेंक दिया गया। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। सिद्धि शनिवार से लापता था। रविवार शाम उनका शव गांव के बाहर खून से लथपथ हालत में तालाब किनारे पड़ा मिला था। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।...