पिथौरागढ़, जनवरी 12 -- धारचूला। एसएसबी 11वीं बटालियन की ओर से वाईब्रेंट गांव गलाती में ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ हुआ। सोमवार को कोर्स का उद्घाटन कमांडेंट अतुल कुमार राय के निर्देश पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नर्मदा रावल व बल के अधिकारियों ने किया। इस दौरान कमांडेंट कुमार ने कहा 12 से 31 जनवरी तक आयोजित कार्यक्रम में 20 महिलाओं को आरक्षी रेशमा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देंगे। कहा इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट जय प्रकाश, असिस्टेंट कमांडेंट जुबेर अंसारी, इन्स्पेक्टर भरत सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...