धनबाद, जून 30 -- कुमारधुबी। गलफरबाड़ी दुधियापानी में शनिवार की रात जमकर हंगामा हुआ। रिफैक्ट्रियों में चोरी व अवैध कोयला आपूर्ति करने वाले एजेंट के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। हवाई फायरिंग की भी सूचना है। घटना में साइकिल से रिफैक्ट्रियों में चोरी का कोयला पहुंचाने वाले स्थानीय तीन-चार युवकों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंच एक दबंग ने मामला शांत कराया। घटना के बाद से क्षेत्र में कोयला चोरों के साथ-साथ रिफैक्ट्री संचालकों में हड़कंप है। पुलिस को इसकी भनक नहीं है। दो साल पूर्व वर्ष 2023 के चार जुलाई की रात इन दोनों गुटों के बीच भिड़ंत हुई थी। इस सबंध में गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास ने कहा कि दुधिया पानी में चोरी का कोयला को लेकर मारपीट की घटना की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...