प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। जिले में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। गलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मंगलवार को भोर से घना कोहरा छाया हुआ है।कोहरे की सघनता से दृश्यता भी कम बनी हुई है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बादलों के छाए रहने से सूरज भी नहीं निकला। ठंड से बचने के लिए सुबह से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। चौहारों व फुटपाथ पर असहाय व निराश्रित लोग ही नहीं बल्कि बेजुबान जानवर भी गलन से बेहाल हैं। पिछले दो दिन से रात के तापमान में गिरावट होने से गलन अधिक बढ़ गयी है। ठंड के चलते बाजारों में चहल-पहल कम है। कोहरे के कारण सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने अस्थायी बस स्टॉप के पास बैठने की जगह न होने के कारण ठंड से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर तक ठंड के साथ...