झांसी, दिसम्बर 24 -- झांसी, संवाददाता गुजरे दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी में मामूली सुधार रहा। पर, गलन बरकरार रही। बुधवार को न्यूनतम ताप 9.2 डिग्री पहुंचा। जबकि अधिकतम ताप 24 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में खिली धूप ने झांसीवालों को राहत दी। पर, शाम गहरी होते ही जाड़े की जकड़न से काया कंपकंपा उठी। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बेहद ठंडी रही। पूरी रात कोहरे में ढंकी रही। भोर चार बजे तक शहर पर हल्की धुंध छाई रही। उस वक्त अधिकतम ताप 16 डिग्री के करीब था। सुबह 6.58 बजे सूर्योदय हुआ। तब गलन और शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद पर मजबूर किया। कड़ाके की सर्दी के बीच बच्चे स्कूल को तैयार हुए तो कामगर दफ्तर को। दफ्तरों ने हीटर, रूम हीटर, ब्लोअर के बीच काम शुरू हुआ। सुबह 10.30 बजे तीखी धूप के बीच मैदान में स्कूली बच्चों की पढ़ाई हुई। पर, पूरब-पश्चिम,...