रामपुर, दिसम्बर 6 -- शनिवार को सुबह से गलन भरी ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बढ़ती ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है। दोपहर के समय में धूप निकली तो ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए घरों की छतों पर पहुंच गए और धूप सेंकते हुए नजर आए। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में पारा और लुढ़कने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने के आसार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...