अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह की धुंध, हल्की हवा और देर रात की सिहरन ने ठंड की मौजूदगी दर्ज करा दी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ। हालांकि दिन में धूप राहत देती रही, लेकिन हवा में मौजूद नमी ने गलन का असर बढ़ा दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन बादल छाए रहने के साथ रातों की ठंड और बढ़ने की संभावना है। कई इलाकों में सुबह आठ बजे तक घनी धुंध छाई रही, जिसके कारण वाहन चालकों की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। शहर के प्रमुख चौराहों पर भी दृश्यता घटने से यातायात व्यवस्था पर असर देखा गया। जनपद में तापमान भले रिकॉर्ड स्तर तक नीचे न गया हो, लेकिन हवा की चुभन ने लोगों को गरम कपड़ों पर निर्भर कर दिया है। दुकानों पर स्वेटर,...