आजमगढ़, जनवरी 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में बादल छंटने के बाद निकल रही गुनगुनी धूप भी सर्द हवा के गलन के आगे बेअसर रही। रविवार की सुबह से तो धूप निकल गयी, लेकिन धूप से हटते ही लोग ठंड से ठिठुरते रहे। हालांकि धूप निकलने के बाद तापमान बढ़ने से पहले की अपेक्षा लोग राहत महसूस कर रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जिले में बादलों के छटने के बाद तीन दिनों से धूप निकल रही है। सुबह और शाम शीत लहर के साथ ही सर्द हवा चलने से गलन का असर बरकरार है। तीसरे दिन भी रविवार को सुबह से निकली धूप की गर्मी भी सर्द हवा के आगे फीकी रही है। धूप निकलने के बाद लोग घर के बाहर निकल आए और पार्क, खुले स्थानों, मकानों के छत पर बैठकर धूप का आनंद लिये। रविवार की छुट्टी होने से बच्चे खेल के मैदान और पार्क में पूरे द...