दरभंगा, दिसम्बर 26 -- नगर परिषद बेनीपुर के बहेड़ा निवासी डॉ. एसएम अली इमाम ने थाने में सोशल मीडिया पर गलत वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। डॉ. इमाम ने अपने भाई व सोशल मीडिया पेज संचालक सहित चार लोगों पर केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए ऐसा किया है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बहेड़ा एसएचओ हरिद्वार शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...