गुड़गांव, मई 31 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक के समीप गलत लेन में ट्रक चलाना एक चालक को महंगा पड़ गया। इस चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-29 में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। थाना सेक्टर-29 की सहायक उप निरीक्षक सरोज ने शिकायत दी कि वह सेक्टर-29 में गश्त पर थी। इस दौरान उसने पाया कि एक ट्रक चालक इफको चौक के समीप गलत लेन में वाहन चला रहा है। इसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। ऐसे में ट्रक चालक को रूकवाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मीरपुर निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...