फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 20 -- मोहम्मदाबाद। खून जांच के बाद भ्रामक रिपोर्ट देने के मामले में सीएमओ ने एक लैब सील करा दी। लैब संचालक को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर खून जांच में भ्रामक रिपोर्ट देने की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी से की थी। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को मामले के जांच के ि नर्देश दिए। मंगलवार को सीएचसी प्रभारी गौरव यादव जांच करने पहुंचे। टीम को आता देख लैब संचालक मौके से फरार हो गया। सीएमओ के आदेश पर लैब को सील कर दिया गया। सीएमओ डा.अवनींद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि लैब संचालक कुछ झोलाछाप डॉक्टरों से मिलकर खून जांच के बाद मलेरिया के साथ प्लेटलेट्स कम होने की रिपोर्र्ट दे रहा था। इस पर जांच कराई गई तो वह भाग गया। फिलहाल लैब को सील करा दिया गया है। नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है...