बलिया, जुलाई 17 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य से बिजली विभाग के तीन दिवसीय कैम्प के पहले दिन गुरुवार को विद्युत वितरण खंड (तृतीय) के कार्यालय पर उपभोक्ताओं की भीड़ रही। बांसडीह उपखंड के अधीन क्षेत्रों से आए 85 उपभोक्ताओं ने गलत बिल, मीटर खराब होने, नए कनेक्शन, भार वृद्धि समेत अन्य शिकायतें दर्ज करायीं। इनमें से 30 शिकायतों का तत्काल समाधान कर दिया गया। कस्बे की मांती, कैथवली की कलावती, मनियर के शंकर आदि का बिल संशोधन किया गया। कैम्प में तीन नए संयोजन किए गए, जबकि 12 उपभोक्ताओं के लोड की वृद्धि की गई। दो उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए। अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि उपभोक्ता की शिकायतें पहले 1912 पर दर्ज की जा रही है। उसके बाद शिकायतों की श्रेणी के अनुसार तत्काल संबंधित, उपखंड अधिक...