प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। झूंसी स्थित त्रिवेणीपुरम आवास योजना में गलत तरीके से आवंटित किया गया प्लॉट आधा दर्जन आ‌वंटियों के लिए मुसीबत बन गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लगभग दो दशक पहले गलती की और इसका खामियाजा आवंटी भुगत रहे हैं। डेढ़ दशक से अपने प्लॉट पर निर्माण को लेकर परेशान आवंटियों को न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। न्यायालय के आदेश पर अब पीडीए मामले को सुलझाने में जुट गया है। आवास योजना में पीडीए ने 15 प्लॉट तैयार किया। एक से 15 तक प्लॉट लोगों को बेच भी दिया। आवंटियों ने निर्माण से पहले मौके पर जाकर देखा तो वहां 15 प्लॉटों में 16 प्लॉट मिले। पीडीए के बाबुओं ने सात नंबर प्लॉट के साथ सात-ए प्लॉट भी तैयार कर बेच दिया। सात-ए प्लॉट खरीदने वाले ने निर्माण भी करा लिया। दरअसल आठ नंबर प्लॉट को सात-ए बनाकर बेच दिया...