भभुआ, अगस्त 16 -- (पेज तीन) भभुआ। स्वतंत्रता दिवस पर प्रभातफेरी के दौरान एक अधिकारी द्वारा 'जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा का नारा लगाते वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस तरह के वीडियो का आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। हालांकि उनके द्वारा तात्या टोपे, खुदीराम बोस सहित अन्य महापुरुषों को अमर रहें व जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा है। जब इस मुद्दे पर उक्त अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनसे चूक हो गई है। उन्हें ऐसा नारा नहीं लगाया जाना चाहिए। स्थानीयलोगों ने बताया कि उनके नारा को सुन ऐसा लग रहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी की रैली में नारा लगाया जा रहा हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...