वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क, सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को व्यापक अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। गलत दिशा से चलने वाले 45 वाहन सीज किए गए। बिना नंबर प्लेट, फॉल्टी, अवैध नंबर प्लेट वाले 19 वाहनों को सीज किया गया। 386 वाहनों का चालान किया गया। गलत लेन में चलने पर 45 वाहनों को सीज करते हुए 527 वाहनों का चालान किया गया। अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 08 वाहनों को सीज करते हुए 721 चालान किए गए। अतिक्रमण करने वाले 92 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एक केस किया गया। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...