वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की ओर से मंडुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता ब्रिज तक ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरा उन्होंने यू-टर्न, डाइवर्जन एवं बैरिकेडिंग की स्थिति देखी। निर्देश दिया कि सभी अधिकारी सुबह ड्यूटी पर आते ही सुनिश्चित करें कि कोई बैरिकेडिंग खुली तो नहीं है। यदि खुली हो तो उसे तुरंत बंद कराया जाए। वहीं, अभियान के तहत सोमवार को उल्टी दिशा में चलने पर चार वाहनचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा 11 लाख 41 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। 704 वाहनों को चालान तथा 53 सीज किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...