गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने लेन-ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई गई। विशेष अभियान के तहत दिसंबर माह के शुरुआती 23 दिनों में पुलिस ने 1600 से अधिक लापरवाह चालकों पर शिकंजा कसा है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि एक से 23 दिसंबर तक चले इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने गलत लेन में वाहन चलाने वाले 1661 वाहन चालकों के चालान काटे। इन चालानों के माध्यम से कुल 13 लाख 24 हजार 500 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है। सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्यपाल यादव ने बताया कि सड़कों पर होने वाले अधिकांश हादसों की मुख्य वजह चालकों द्वारा अचानक लेन बदलना या गलत लेन में वाहन चलाना है। इससे न केवल पीछे से...