गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के सख्त निर्देश और पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम ने एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2025 तक गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक प्रभावी विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर वाहनों की नियमित चेकिंग की गई, जिसमें यातायात पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाते पाए गए चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किए गए। इस एक महीने की अवधि में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाते पाए गए 13 हजार 736 वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए गए, जिनमें एक हजार 313 कैमरों के माध्यम से किए गए चालान भी शामिल हैं। इन सभी चालानों की कुल जुर्माना राशि 78 लाख 99 हजार 500 रुपए है। गुरुग...