भदोही, दिसम्बर 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। घना कोहरा के बीच गलत दिशा में तेज गति से चल रहे वाहन हादसे का कारण बन रहे हैं। घना कोहरा में वाहनों को धीमी गति से चलाकर हादसे का शिकार होने से बचा जा सकता है। किस दिशा में वाहन चलाना चाहिए व हार्ड-डिपर का कब उपयोग करें यह बच्चों तक को पढ़ाया जाता है। बावजूद इसके चालकों की लापरवाही से आए दिन सड़क दुर्घटना हो रहा है। यातायात विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो कालीन नगरी में छह माह के अंदर सौ से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं। इन घटनाओं में दर्जनों लोग जान गवां चुके हैं। वाहन चलाने में थोड़ी सी लापरवाही उसमें सवार लोगों की जिंदगी छिन ले रही है। बाबूसराय से ऊंज जिला सीमा तक की दूरी 42 किलोमीटर है। जबकि मिर्जापुर, भदोही, गोपीगंज-मिर्जापुर, ज्ञानपु-सुरियावां-दुर्गागंज, दुर्गागंज-सुरियावां व भदोही शहर समेत दर्जन...