गुड़गांव, जून 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का कहर देखने को मिला। दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर गलत दिशा से आए एक ट्राले ने ड्यूटी पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में गार्ड को पहले नागरिक अस्पताल गुरुग्राम और फिर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, लेकिन बाद में परिवार वाले उसे इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड लेकर चले गए,जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी शैलेंद्र सिंह रावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी एक कंपनी में करता है। उन्होंने बताया कि चार जून 2025 को देर रात करीब 2 बजे वह एनएच-48 की स...