गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हाईवे किनारे के सर्विस रोड पर बने पंप पर सीएनजी शुल्क वाहन चालकों से गलत ढंग से वसूला जा रहा है। जानवी टूर ट्रेवल्स के चालक सोनू कुमार की ओर से सोशल मीडियो पर अपलोड करके गलत ढंग से शुल्क शुल्क लेने का आरोप लगाया है। पंप पर मीटर रीडिंग पर मार्क लगाया गया है, जिससे सीएनजी शुल्क अधिक दिखाता है। सोनू कुमार ने कहा कि राजीव चौक के पास सेक्टर-15 सीएनजी पंप पर गलत तरीके से वाहन चालकों से शुल्क वसूला जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से गैस कंपनी, गुरुग्राम के अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस को शिकायत की है। उन्होंने कहा कि सीएनजी पंप पर कर्मियों की ओर से वाहन चालकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इस पर रोक लगाकर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...