बिहारशरीफ, मई 8 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। लोक शिकायत निवारण अधिकार के तहत गुरुवार को द्वितीय अपीलीय के 28 मामलों की सुनवाई डीएम शशांक शुंभकर ने की। विद्युत के मामले में तत्कालीन जेई पर कार्रवाई करते हुए प्रपत्र (क) गठित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सुधीर कुमार द्वारा गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कायम करने की शिकायत की हिलसा डीसीएलआर को जांच करने का आदेश दिया गया। गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कायम करने से संबंधित सुधीर कुमार के शिकायत में हिलसा सीओ से जवाब-तलब किया गया। शत्रुघन कुमार के ऑनलाइन जमाबंदी से संबंधित शिकायत की जांच करने का आदेश डीसीएलआर को दिया गया। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर सेविका का चयन किये जाने की पवन कुमार द्वारा की गयी शिकायत में सुनवाई की तिथि को आगे अग्रसारित किया गया। रेलवे की जमीन पर ऑफिस ...