लखनऊ, जून 17 -- चारबाग स्टेशन पर एक यात्री ने आरोप लगाया है कि काउंटर से गलत टिकट जारी करने के बाद विरोध दर्ज कराया तो टिकट देना ही बंद कर दिया। यात्री ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है कि यात्रियों ने विरोध किया तो कर्मचारी ने कहा कि अब काउंटर बंद होने का समय हो गया है। धमेंद्र मिश्रा नाम के यात्री ने यह आरोप लगाते हुए रेलवे सेवा पर शिकायत पोस्ट की। इस बात की शिकायत डीआरएम से भी एक्स पर की गई। पोस्ट में बताया कि एक शख्स का गलत टिकट काट दिया। बाकी अब किसी यात्री का टिकट नहीं बना रहे हैं। कह रहे हैं कि काउंटर बंद हो गया। जब यात्रियों ने टिकट न काटने का कारण पूछा तो बताया कि काउंटर 10 बजे बंद हो जाता है, जबकि अभी 10 बजे भी नहीं हैं। इस मामले में डीआरएम की ओर से उचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया। ...