नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गायब मकान में अलग-अलग धर्मों के नौ मतदाता रहते हैं। इन मतदाताओं को तलाशने के लिए रविवार को बीएलओ और उनकी सहयोगी पूरे दिन लगे रहे। गांव-मोहल्ले के लोगों से भी इनके बारे में जानकारी मांगी गई। गहन प्रयास के बाद भी इनका पता नहीं चल पाया। दरअसल, सेक्टर-45 सदरपुर गांव और कॉलोनी के मतदाताओं के एसआईआर के तहत रविवार को सामुदायिक केंद्र और मतदान बूथों में शिविर लगाया गया। यहां पर बीएलओ लोगों को फार्म के वितरण से लेकर फार्म को भरवाने और जमा कराने के कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही बीएलओ और उनके सहयोगी सूची में दर्ज मतदाताओं को फार्म भरने के लिए पता लगा रहे हैं। इसके लिए सदरपुर गांव और उनकी सभी कॉलोनियों में मतदाता सूची में दर्ज मकान नंबर का पता लगाने का काफी प्रयास किया गया। इस एक ही मकान नंबर पर अलग-अलग धर...