पूर्णिया, अगस्त 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसबा के दोगच्छी निवासी इरफान कामिल ने गलत चेक देने का आरोप लगाते हुए मरंगा थाना में आवेदन दिया है। आरोप मरंगा थाना के बेगना के एक व्यक्ति पर लगा है। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन की जांच करवाई जा रही है। जांच के क्रम में जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है, उसने आवेदक के खाते में कुछ रूपये हस्तांतरित भी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...