मथुरा, अगस्त 20 -- थाना रिफाइनरी पुलिस टीम ने 19 दिन पहले रिफाइनरी क्षेत्र में सर्विस रोड पर ट्रक चालक की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मोबाइल नम्बर के आधार पर हत्यारोपी को मंगलवार दोपहर बरेली हाइवे के समीप से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रिफाइनरी अजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उप निरीक्षक विपिन तोमर, ललित कुमार, महिला उप निरीक्षक मोनालिसा ने बरेली हाइवे बाद पुल के समीप से रिफाइनरी क्षेत्र में ट्रक चालक की हत्या करने के मामले में प्रकाश में आये आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उसकी निशांदेही पर ट्रक चालक बलदेव सिंह निवासी गांव पूना, जगराऊ, लुधियाना की हत्या में प्रयुक्त चाकू/ब्लेड बरामद कर चालान किया है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये मथुरा के शेरगढ़ क्षेत्र ...