गढ़वा, जून 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री सचिवालय, झारखंड सरकार के पत्र के आलोक में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ऐसे फर्जी प्रमाण-पत्रों के माध्यम से आम नागरिकों को भ्रमित किया जा रहा है और असत्य दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं जो पूर्णतः अवैध हैं। राज्य सरकार की ओर से जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए केवल एक ही https://dc.crsorgi.gov.in आधिकारिक पोर्टल निर्धारित किया गया है। उक्त पोर्टल से ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा और इसके अतिरिक्त किसी अन्य वेबसाइट जैसे https://crossss.top, https://crsorgi-gov-info.com सहित अन्य का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित व अवैध है। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर गलत कर...