सीतापुर, जुलाई 9 -- पिसावां, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों और झोलाछाप पर कोई सख्त कार्रवाई न होने से उनकी लापरवाही के शिकार ग्रामीण बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की देर रात प्रकाश में आया है। क्षेत्र में संचालित अवैध अस्पताल में पीलिया के बाद बुखार से पीड़ित वृद्ध इलाज कराने पहुंचा। वहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद झोलाछाप दुकान बंद कर फरार हो गया। इस मामले में परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। क्षेत्र के कोटरा गांव निवासी बाबूराम (60) पिछले कुछ दिनों से पीलिया से ग्रसित थे। वह मंगलवार को किसी काम से पड़ोस के गांव रतौसिया गए हुए थे। शाम को वहां से वापस आने पर रास्ते में नेरी-पिसावां मार्ग पर देवकली चौराहे के निकट उन्हें कुछ बुखार महसूस हुआ, जिस पर वह देवकली चौराहे पर एक प्राइवेट अस्पताल में दवा लेने चले गए। एक निजी दुकान ...