बहराइच, फरवरी 24 -- बहराइच। कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलवरिया बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि पिछले दिनों शहर के गेंदघर में आयोजित चिकित्सा शिविर में उन्होंने चिकित्सक से परामर्श लिया था। चिकित्सक के परामर्श पर उन्होंने उनसे मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। अब उनकी आंखों की रोशनी पूरी तरह से गायब हो गई है। जब वह चिकित्सक से शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो उन्होंने अभद्रता करते हुए भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...