गाज़ियाबाद, अक्टूबर 24 -- मोदीनगर, संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आरोग्यम अस्पताल के डॉक्टर पर महिला का गलत इलाज करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप कि समस्या ब्रेन हेमरेज की थी, जबकि डॉक्टर हार्ट का इलाज कर रहे थे। इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी गई है। गांव सीकरी खुर्द में बिजेंद्र की मौत हो गई थी। गम में शामिल होने के लिए बागपत के गांव भेडापुर निवासी महिला ऊषा देवी गांव सीकरी खुर्द आई थीं। बताया जा रहा है कि गमगीन माहौल देखकर महिला की तबीतय बिगड़ गई। वहां मौजूद लोग महिला को आरोग्यम अस्पताल ले गए। महिला की हालत में सुधार नहीं हुई तो परिजनों ने डॉक्टर से रेफर करने के लिए कहा। पूरा भुगतान करने के बाद महिला को निवोक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गांव सीकरी खुर्द के राहुल गुर्जर दर्जनों लोगों के साथ आरोग...