कौशाम्बी, जून 21 -- संदीपन घाट थाने के मूरतगंज स्थित एक निजी अस्पताल पर मासूम बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाकर जान से मारने का आरोप लगाया है। शनिवार को पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत असरावल खुर्द गांव निवासी मंगला प्रसाद पुत्र कैलाश ने बताया कि सात जून को वह परिवार के साथ संदीपन घाट थाने के ग्राम वीरन में निमंत्रण में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गया था। इसी दौरान रात में उसके ढ़ाई साल के मासूम बेटे की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने बेटे को मूरतगंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मंगला के अनुसार उसके बेटे की तबीयत सही हो गई थी। इसी दौरान अस्पताल में मौजूद बिना डिग्री अस्पताल संचालक ने बेटे को गलत इंजेक...