बरेली, मई 21 -- एसडीएम एन राम ने बिना जांच किए गलत आय प्रमाणपत्र जारी किए जाने का खुलासा होने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को निलंबित कर दिया तथा पांच के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 15 मई को दिए गए आदेशों में एसडीएम ने कहा है कि लेखपाल तेजपाल गंगवार ने धर्मेन्द्र कुमार निवासी लभारी का 27 मार्च 2024 को 45000 रुपये का आय प्रमाणपत्र जारी कर दिया, जबकि वह पोस्ट ऑफिस में तैनात हैं। जांच में पुष्टि होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा आसिफ-उर-रहमान लेखपाल ने गौरव सिंह गौतम शिवपुरी का 25 दिसम्बर 2023 को 42 हजार रुपये का वार्षिक आय प्रमाणपत्र बनाया, जबकि उसके पास 13 बीघा भूमि व, प्राइवेट नौकरी है। लेखपाल पटवारी लाल राणा ने राजेश कुमार खनगांवा श्याम का तीन अप्रैल 2024 को 42 हजार रुपये का आय...